सिर्फ सेविंग अकाउंट में पैसा रखना सही या गलत? CA ने बताया पूरा गणित

खबर शेयर करें 👉

अक्सर लोग अपनी पूरी बचत सेविंग्स अकाउंट में रखना सुरक्षित मानते हैं, लेकिन चार्टर्ड अकाउंटेंट के अनुसार यह सोच पूरी तरह सही नहीं है। उनके अनुसार सेविंग अकाउंट में मिलने वाला ब्याज महंगाई दर से कम होता है, जिससे हर साल पैसे की वास्तविक कीमत घटती जाती है। यानी पैसा दिखने में सुरक्षित है, लेकिन उसकी क्रय शक्ति कम हो रही है। CA सलाह देते हैं कि बचत को केवल एक जगह रखने के बजाय FD, PPF, RD और SIP जैसे अलग-अलग निवेश विकल्पों में बांटना चाहिए। इससे न सिर्फ जोखिम कम होता है, बल्कि बेहतर रिटर्न भी मिल सकता है।