IRCTC ने आधार वेरिफाइड यूजर्स के लिए बदला रिजर्वेशन टाइम, अब दोपहर 12 बजे तक मिलेगी छूट

खबर शेयर करें 👉

आज 29 दिसंबर से भारतीय रेलवे ने IRCTC के आधार वेरिफाइड यूज़र्स के लिए टिकट बुकिंग व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने ओपनिंग डे पर जनरल रिज़र्वेशन के लिए आधार-ऑथेंटिकेटेड यूज़र्स की बुकिंग विंडो को पहले के 15 मिनट से बढ़ाकर अब दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। यानी आधार वेरिफाइड यात्रियों को टिकट रिज़र्वेशन में पहले से अधिक समय का लाभ मिलेगा। रेलवे ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस समय सीमा को और आगे बढ़ाया जा सकता है, जिससे यात्रियों को और राहत मिलेगी।