अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह का निमंत्रण-पत्र पहली बार हुआ सार्वजनिक

खबर शेयर करें 👉

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में 25 नवंबर को होने वाले भव्य राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के निमंत्रण-पत्र की पहली झलक ऑनलाइन सामने आई है। यह निमंत्रण पत्र पीले और भगवा रंगों में सजाया गया है, जिसमें पहले पन्ने पर मंदिर की शानदार तस्वीर और ट्रस्ट का प्रतिष्ठित प्रतीक चिन्ह है, जिसमें भगवान राम की तस्वीर उकेरी गई है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की संभावना है। यह निमंत्रण मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक अध्याय में एक प्रतीकात्मक आयोजन को दर्शाता है।