उत्तराखंड में पीएम पोषण योजना (मिड डे मील) में 3 करोड़ रुपये के घपले की जांच शुरू हो गई है। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है। अपर निदेशक गढ़वाल कंचन देवराड़ी और वित्त नियंत्रक हेमेंद्र गंगवार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। दोनों से दो दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की गई है। मामले में शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
उत्तराखंड में 3 करोड़ के पीएम पोषणयोजना घपले की जांच शुरू
