प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चला रहे आयुष चन्द पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी बुंगासिलिंग, जाजरदेवल को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया।
वहीं, थानाध्यक्ष थल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थल क्षेत्र में शांति भंग करने पर दलीप कुमार महतो पुत्र केदार महतो निवासी बेगूसराय, बिहार (हाल निवासी नाचनी) को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार किया।
इसके अलावा जनपद पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक नियम उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के तहत कुल 95 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सामाजिक मर्यादा बनाए रखने की अपील की है।