एनसीऑर्ड एवं राजस्व-पुलिस बैठक में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

खबर शेयर करें 👉

जनपद में अवैध मादक पदार्थों की खेती और नशे के कारोबार पर नियंत्रण के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई की अध्यक्षता में एनसीऑर्ड (NCORD) एवं राजस्व-पुलिस समन्वय बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के तहत अफीम, खसखस, पोस्त और भांग की अवैध खेती पर रोकथाम की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि जिले में नशे का संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जिस पर सघन चेकिंग और निगरानी बढ़ाई गई है। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा “मानस हेल्पलाइन नंबर 1933” का प्रचार करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा, जहां खेती न होने के कारण भांग उगाई जा रही है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में नशामुक्ति अभियान चलाने और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रतिबंधित दवाओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।

समाज कल्याण अधिकारी को नशामुक्ति केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने और युवाओं के बीच जनजागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने को कहा गया।

बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, एडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम मनजीत सिंह, डॉ. एस.एस. नवियाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित