उत्तराखण्ड में 31 मार्च 2026 तक सरकारी संपत्तियों की पूरी मैपिंग के निर्देश

खबर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और विभागीय सचिवों के साथ चर्चा कर कई मामलों का निस्तारण कराया। उन्होंने सभी विभागों को उत्तराखंड गवर्नमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम पर संपत्तियों की मैपिंग 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को जर्जर 108 व अन्य एंबुलेंसों को शीघ्र बदलने को कहा गया। साथ ही एग्री स्टैक के तहत अंश निर्धारण, डिजिटल क्रॉप सर्वे और किसानों के पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।