पिथौरागढ़। पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिए महिला से तीन लाख रुपये की ठगी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार से दो अभियुक्तों को कानून के शिकंजे में लिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में की गई कार्रवाई में साइबर और सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभाई। पीड़िता से स्वयं को यूके का डॉक्टर बताकर महंगे उपहार भेजने का झांसा दिया गया और कस्टम शुल्क के नाम पर रकम ऐंठ ली गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर औरंगाबाद और गया (बिहार) निवासी दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें नोटिस तामील कर विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन लेन-देन में सतर्क रहने की अपील की है।
इंस्टाग्राम ठगी का खुलासा, पिथौरागढ़ पुलिस ने बिहार से दो अभियुक्त दबोचे
