प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर आदि कैलाश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को अभूतपूर्व बढ़ावा मिला है। वर्ष 2022 में जहाँ लगभग 2,000 श्रद्धालु आदि कैलाश पहुँचे थे, वहीं 2025 में यह संख्या बढ़कर करीब 30,000 तक पहुँच गई। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती आमद से पिथौरागढ़ जनपद में पर्यटन कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। बेहतर सड़क कनेक्टिविटी, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और धार्मिक पर्यटन को मिले राष्ट्रीय प्रोत्साहन से यह परिवर्तन संभव हुआ है। सरकार विरासत संरक्षण के साथ विकास के संकल्प पर निरंतर आगे बढ़ रही है।
आदि कैलाश में बढ़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पिथौरागढ़ में पर्यटन को नई रफ्तार
