मार्च के बाद भारत का कच्चा तेल आयात उच्चतम स्तर पर: नवंबर में 2.106 करोड़ टन पहुंचा

खबर शेयर करें 👉

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का कच्चे तेल का आयात नवंबर में बढ़कर 2.106 करोड़ टन के स्तर पर पहुंच गया, जो कि मार्च 2025 के बाद का सबसे ऊंचा मासिक स्तर है [1]। यह आंकड़ा अक्टूबर की तुलना में 0.2% और पिछले साल नवंबर के मुकाबले 11.1% अधिक है।
रिपोर्ट में बताया गया कि जहां कच्चे तेल का आयात बढ़ा है, वहीं पेट्रोलियम उत्पादों के आयात और निर्यात दोनों में गिरावट आई है। नवंबर में पेट्रोलियम उत्पादों का आयात सालाना आधार पर 8.6% घटकर 42.5 लाख टन रहा, जबकि निर्यात भी 1.7% गिरकर 52.5 लाख टन दर्ज किया गया। यह डेटा देश में ऊर्जा की मांग और रिफाइनरी गतिविधियों में वृद्धि का संकेत देता है