राजस्थान के चूरू जिले से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु और उनके सह-पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह शहीद हो गए।
वायुसेना के अनुसार, विमान ने निर्धारित समय पर टेकऑफ किया था लेकिन उड़ान के कुछ ही समय बाद तकनीकी खराबी आने से वह नियंत्रण खो बैठा और चूरू जिले के एक खुले क्षेत्र में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा, लेकिन दोनों पायलटों को बचाया नहीं जा सका।
भारतीय वायुसेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं, ताकि दुर्घटना के पीछे के कारणों का विस्तृत विश्लेषण किया जा सके।
हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी फैल गई। कई चश्मदीदों ने बताया कि विमान को गिरते समय आग की लपटों में देखा गया। स्थानीय प्रशासन और वायुसेना की टीम मौके पर राहत और जांच कार्य में जुटी हुई है।
देश ने अपने दो जांबाज़ पायलटों को खो दिया है, जिनकी वीरता और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।