भारत वर्ष 2026 में पहली बार विश्व समुद्री खाद्य कांग्रेस (WSC) की मेजबानी करेगा। यह आयोजन चेन्नई में होगा, जो वैश्विक स्तर पर समुद्री खाद्य व्यापार, सुरक्षा, स्थिरता और नवाचार पर केंद्रित प्रमुख मंच है।
इस कांग्रेस का आयोजन भारत सरकार के मत्स्य विभाग और अंतर्राष्ट्रीय मत्स्य निरीक्षक संघ (IAFI) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। आईएएफआई संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है। कार्यक्रम की मेजबानी पीडीए वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड करेगा जबकि राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (NFDB) सह-आयोजक रहेगा।
कांग्रेस को समर्थन देने वाले भारतीय संगठनों में एमपीईडीए, नीति आयोग, आईसीएआर-सीआईबीए, आईसीएआर-सीएमएफआरआई, आईएमआईए समेत कई संस्थाएं शामिल हैं। तकनीकी साझेदार के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) अहम भूमिका निभाएगा।
इसके अलावा एफएओ, यूएनआईडीओ और वर्ल्डफिश जैसी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां भी इस आयोजन का हिस्सा होंगी। यह आयोजन भारत के लिए वैश्विक समुद्री खाद्य क्षेत्र में नेतृत्व और नवाचार क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर