चीन तिब्बत में यारलुंग त्सांगपो (भारत में सियांग) नदी पर 167 अरब डॉलर की लागत से विशाल बांध बना रहा है। इसे ‘वॉटर बम’ कहा जा रहा है क्योंकि इससे छोड़ा गया पानी भारत के लिए बड़े खतरे का कारण बन सकता है। चीन का दावा है कि यह प्रोजेक्ट उसकी बिजली की जरूरतों को पूरा करेगा, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इससे पर्यावरणीय और भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ेंगे।
भारत ने अब इस चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है। सरकार सियांग नदी पर एक विशाल बांध बनाने की योजना बना रही है, जो चीन के इस मेगा प्रोजेक्ट का मुकाबला कर सके। यह कदम हिमालयी जल संसाधनों को लेकर भारत-चीन के बीच बढ़ रही प्रतिस्पर्धा में नया अध्याय जोड़ देगा।
चीन के ‘वॉटर बम’ का भारत देगा जवाब,सियांग नदी पर बनेगा मेगा बांध प्रोजेक्ट
