भारत डाक ने Gen Z डाकघरों की शुरुआत की, युवा-केंद्रित सेवाओं की नई पहल

खबर शेयर करें 👉

भारत डाक ने जनरेशन Z और जनरेशन G को ध्यान में रखते हुए आधुनिक Gen Z डाकघरों की शुरुआत की है। इस क्रम में जम्मू-कश्मीर ने AIIMS विजयपुर में अपना पहला Gen Z डाकघर शुरू किया है। इसके साथ ही AIIMS विजयपुर देश का पहला ऐसा AIIMS बन गया है, जहां Gen Z डाकघर स्थापित किया गया है। यह पहल कैंपस डाकघरों को आधुनिक, तकनीक-सक्षम और युवा-केंद्रित सेवा केंद्रों में बदलने के इंडिया पोस्ट के प्रयासों को दर्शाती है। वहीं कर्नाटक ने भी बेंगलुरु स्थित आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अपना पहला Gen Z डाकघर शुरू किया है। इस पहल से युवाओं को डिजिटल और सुविधाजनक डाक सेवाएं उपलब्ध होंगी।