भारत–पाकिस्तान ने आदान-प्रदान की परमाणु ठिकानों की सूची, 33 साल से निभाई जा रही परंपरा

खबर शेयर करें 👉

भारत और पाकिस्तान ने 1 जनवरी को कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से एक-दूसरे के परमाणु प्रतिष्ठानों और ठिकानों की जानकारी साझा की। विदेश मंत्रालय के अनुसार यह प्रक्रिया 1992 से हर वर्ष नियमित रूप से की जा रही है। यह आदान-प्रदान 1988 में दोनों देशों के बीच हुए उस ऐतिहासिक समझौते का हिस्सा है, जिसके तहत यह तय किया गया था कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला नहीं करेंगे। इस कदम को आपसी विश्वास बढ़ाने और क्षेत्रीय शांति की दिशा में महत्वपूर्ण माना जाता है। दोनों देशों ने इस परंपरा को लगातार बनाए रखा