संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसे मानवाधिकारों के उल्लंघन पर बेनकाब किया। भारतीय प्रतिनिधि प्रथम सचिव भाविका मंगालनंदन ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तानी सेना और उसके प्रॉक्सी आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की है, जो बुनियादी अधिकारों और स्वतंत्रता की मांग कर रहे थे। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में जारी अत्याचार, दमन और संसाधनों के शोषण को तुरंत रोके और वहां के लोगों को न्याय मिले।
UN में भारत ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, POK में मानवाधिकार हनन पर जताई कड़ी आपत्ति
