भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया,एजबेस्टन में पहली बार रचा जीत का इतिहास

खबर शेयर करें 👉

भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 271 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में कुल 10 विकेट झटके। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में मिलाकर 367 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह पहली बार है जब भारत ने एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट मैच में जीत हासिल की है।