भारत और भूटान ने अपनी पहली सीमा पार रेलवे लाइनों के निर्माण का फैसला किया है। इन परियोजनाओं से भूटान के प्रमुख शहर असम और पश्चिम बंगाल से जुड़ेंगे।
पहली लाइन 69 किलोमीटर लंबी कोकराझार (असम) से गेलेफू (भूटान) तक बनेगी, जिस पर लगभग ₹3,456 करोड़ की लागत आएगी। दूसरी लाइन 20 किलोमीटर लंबी होगी, जो पश्चिम बंगाल के बनारहाट से भूटान के साम्त्से को जोड़ेगी। इसकी लागत ₹577 करोड़ होगी।
दोनों परियोजनाओं पर कुल ₹4,033 करोड़ खर्च होंगे और पूरा खर्च भारत वहन करेगा। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल की भूटान यात्रा के दौरान हुआ था।
यह भारत और भूटान के बीच बनने वाली पहली रेलवे लाइनें होंगी। भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और प्रमुख विकास सहयोगी है। भारत ने भूटान के बुनियादी ढांचे और आर्थिक वृद्धि में लगातार अहम योगदान दिया है।