सुरभि सेवा समिति कार्यालय का उद्घाटन, जरूरतमंदों की सेवा होगा मुख्य लक्ष्य

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ में गैर सरकारी संगठन सुरभि सेवा समिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन वेद मंत्रों के उच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जीआईसी रोड, गंगनाथ मंदिर के निकट स्थित कार्यालय का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र मखौलिया ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष महेश चंद्र मखौलिया ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। उन्होंने बताया कि समिति सेवा और सहयोग की भावना के साथ कार्य करेगी।

समिति के सचिव मोहन चंद्र पाठक ने जानकारी दी कि सुरभि सेवा समिति शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य करेगी।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष तुलसीदास भट्ट, मीडिया प्रभारी एवं सलाहकार डॉ. तारा सिंह सहित समिति के सदस्यों एच.एस. चौहान, रेखा मखौलिया, लक्ष्मी वल्दिया, दीपा खाती और सुषमा सेलिया ने भी अपने विचार रखे।

इस मौके पर प्रगति पाठक भारती, शैलजा पाठक, योगेश, कविता देवली, अपेक्षा, नीरू पाठक, महेश्वरी, शैली पाठक, नभ्य, कृति और दक्ष सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।