पिथौरागढ़ जिले के जननायक, लोकप्रिय नेता, उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष, पिथौरागढ़ के पूर्व विधायक, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं जन-जन के सुख-दुख के साथी स्वर्गीय आदरणीय प्रकाश पंत जी की पावन स्मृति में विजडम तिराहे में निर्मित “स्वर्गीय प्रकाश पंत स्मृति द्वार” का आज उद्घाटन किया गया।
स्व. पंत जी द्वारा जनसेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उनके महान विचार, सरलता एवं संकल्प आज भी पिथौरागढ़ के युवाओं, परिवारों और समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरित कर रहे हैं।
उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्वर्गीय प्रकाश पंत जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने उनके आदर्शों को जनहित में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
