उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में ज्यादा ठिठुरन, कोहरा-पाला बना परेशानी

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों की तुलना में मैदानी इलाकों में ठंड का असर अधिक देखने को मिल रहा है। घना कोहरा और पाले ने आम जनजीवन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जबकि नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून के कुछ इलाकों में सुबह के समय दृश्यता कम रह सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने की संभावना बनी हुई है। ठंड के बढ़ते प्रकोप का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है, जिससे अस्पतालों में सर्दी, खांसी और सांस संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ रही है।