महाराष्ट्र के बीड ज़िले के नागापुर गांव में पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल की गई है। ‘सायरन ब्लोज़ फॉर स्टडी’ अभियान के तहत हर शाम 7 बजे सायरन बजते ही छात्र मोबाइल, टीवी और अन्य गैजेट्स छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हैं। यह नियम पूरे गांव के लिए तय किया गया है और अगले 2 घंटे तक बच्चों को केवल पढ़ाई करनी होती है। उप-सरपंच संतोष सोलंके ने बताया कि यह सायरन हर घर के लिए आदेश जैसा काम करता है। पहल को सिर्फ औपचारिकता बनने से रोकने के लिए निगरानी समिति समय-समय पर निरीक्षण भी करती है।
महाराष्ट्र के इस गांव में पढ़ाई के लिए बजता है सायरन, 2 घंटे बंद रहते हैं मोबाइल-टीवी
