इतिहास के पन्नों में आज
- 1942 — द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान की इंपीरियल आर्मी एयरफोर्स ने कोलकाता पर बमबारी की।
- 1951 — अमेरिका में पहली बार न्यूक्लियर पावर रिएक्टर से बिजली का सफल उत्पादन किया गया, जिससे परमाणु ऊर्जा युग की शुरुआत हुई।
- 1959 — भारतीय क्रिकेट इतिहास में बड़ी उपलब्धि, स्पिनर जसू पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 9 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया।
- 1988 — भारत में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने वाला विधेयक राज्यसभा में पारित हुआ।
- 1999 — पुर्तगाल का उपनिवेश रहा मकाउ औपचारिक रूप से चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र बना।
