IMD का अलर्ट: 13 राज्यों में बारिश-तूफान की चेतावनी, 30–40 किमी/घंटा चलेगी तेज हवा

खबर शेयर करें 👉

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के उत्तर से दक्षिण तक 13 राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी समेत कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। IMD ने बताया कि मौसम का यह असर 27 और 28 तारीख को ज्यादा देखने को मिलेगा। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।