पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनालीछीना पुलिस ने ग्राम रूनडा में एक दुकान से 16 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर दुकान संचालक राजेंद्र सिंह (49 वर्ष) को गिरफ्तार किया। कार्रवाई एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन तथा सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी एवं केएस रावत के पर्यवेक्षण में की गई। थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
दुकान की आड़ में अवैध शराब बिक्री—कनालीछीना पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार
