पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की गई है। थाना जाजरदेवल पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भौड़ी–सुवालेख रोड स्थित एक ढाबे पर छापेमारी कर ढाबे की आड़ में अवैध रूप से शराब परोसने और बेचने वाले संचालक मान सिंह रावत निवासी झूड़ी मलान को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं थाना थल क्षेत्र के मुवानी बाजार में सरेआम गाली-गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले नवीन खनका निवासी सिरौली को पुलिस ने धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत हिरासत में लिया। इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा सघन चेकिंग एवं मिशन मर्यादा अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन सहित कुल 94 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
अवैध शराब पिलाई, ढाबा चलाने वाला गिरफ्तार, शांति भंग करने पर एक हिरासत में
