IIM काशीपुर देगा नए स्टार्टअप्स को ₹10 लाख तक की आर्थिक सहायता

खबर शेयर करें 👉

IIM काशीपुर ने युवाओं को नवाचार और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। संस्थान IT मंत्रालय के जेनेसिस EIR सपोर्ट कार्यक्रम के तहत नए स्टार्टअप्स को ₹10 लाख तक की आर्थिक सहायता देगा।

फुल-टाइम अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट छात्र, या फिर DPIIT से मान्यता प्राप्त 2 साल से कम पुराने स्टार्टअप्स (जो किसी मौजूदा स्टार्टअप की नकल न हों) इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नवाचार और उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। पिछले वर्ष इसी पहल के तहत 75 स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान की गई थी।