भारत अपनी विविध संस्कृति के साथ-साथ लाजवाब स्ट्रीट फूड्स के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है। देश के अलग-अलग शहर अपने खास व्यंजनों के लिए जाने जाते हैं। लखनऊ के कबाब, आगरा का पेठा, पटना की लिट्टी-चोखा और जोधपुर का मिल्क केक हर स्वाद प्रेमी को लुभाते हैं। जयपुर की प्याज कचौरी, दिल्ली के छोले-भटूरे, मथुरा का पेड़ा और मुंबई का वड़ा पाव भी बेहद लोकप्रिय हैं। हैदराबाद की बिरयानी, अमृतसर के छोले-कुल्चे, कोलकाता का रसगुल्ला, बनारस का पान, इंदौर का पोहा, चेन्नई का डोसा और अहमदाबाद का ढोकला भारत की समृद्ध खाद्य परंपरा का बेहतरीन उदाहरण हैं।
यहां जाएं तो ये जरूर खाएं: भारत के मशहूर स्ट्रीट फूड्स का स्वाद
