यहां जाएं तो ये जरूर खाएं: भारत के मशहूर स्ट्रीट फूड्स का स्वाद

खबर शेयर करें 👉

भारत अपनी विविध संस्कृति के साथ-साथ लाजवाब स्ट्रीट फूड्स के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है। देश के अलग-अलग शहर अपने खास व्यंजनों के लिए जाने जाते हैं। लखनऊ के कबाब, आगरा का पेठा, पटना की लिट्टी-चोखा और जोधपुर का मिल्क केक हर स्वाद प्रेमी को लुभाते हैं। जयपुर की प्याज कचौरी, दिल्ली के छोले-भटूरे, मथुरा का पेड़ा और मुंबई का वड़ा पाव भी बेहद लोकप्रिय हैं। हैदराबाद की बिरयानी, अमृतसर के छोले-कुल्चे, कोलकाता का रसगुल्ला, बनारस का पान, इंदौर का पोहा, चेन्नई का डोसा और अहमदाबाद का ढोकला भारत की समृद्ध खाद्य परंपरा का बेहतरीन उदाहरण हैं।