सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अहम अपडेट है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 2026-27 का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें PO, क्लर्क (CSA) और RRB समेत प्रमुख भर्तियों की परीक्षाओं की समय-सीमा बताई गई है।
कैलेंडर जारी होने से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी योजना, रणनीति और रिवीजन तय करने में मदद मिलेगी। उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर पूरा कैलेंडर और संबंधित विवरण देख सकते हैं।
IBPS ने जारी किया 2026-27 परीक्षा कैलेंडर, बैंकिंग अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत
