“मेरे पास 15 लाख करोड़ पड़े हैं, खर्च नहीं कर पा रहा” —गडकरी बोले, काम करने वालों की कमी सबसे बड़ी चुनौती

खबर शेयर करें 👉

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन काम करने वालों की कमी सबसे बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने बताया कि उनके पास ₹15 लाख करोड़ की परियोजनाओं के लिए फंड उपलब्ध है, लेकिन उन्हें खर्च नहीं किया जा पा रहा। गडकरी ने उद्योगपतियों से अपील की कि वे नए प्रोजेक्ट शुरू करें ताकि रोजगार के अवसर और उत्पादन बढ़ सके। उन्होंने कहा, यदि हर व्यक्ति ईमानदारी से अपना काम करे, तो भारत विश्व की आर्थिक शक्ति बन सकता है।