कैलाश मानसरोवर मार्ग तवाघाट के पासबंद, वोट देने जा रहे सैकड़ों लोग फंसे

खबर शेयर करें 👉

कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर तवाघाट (चैतूल धार) के पास रास्ता सुबह से बंद पड़ा है, जिससे बड़ी संख्या में दारमा, चौदास और व्यास घाटी के लोग फंस गए हैं। ये लोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने गांव लौट रहे थे। मार्ग बंद होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि मतदान प्रक्रिया पर भी असर पड़ सकता है। प्रशासन से शीघ्र मार्ग खोलने की मांग की जा रही है।