“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत सिर्तोली व मडलकिया न्याय पंचायतों में शिविर, सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ जिले में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत 2 जनवरी को न्याय पंचायत सिर्तोली और मडलकिया में शिविर आयोजित किए गए। सिर्तोली में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह व मडलकिया में उप जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में लगे शिविरों में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया तथा पात्र लोगों को लाभ पहुंचाया। सिर्तोली शिविर में 689 प्रतिभागियों में से 404 लाभार्थी लाभान्वित हुए, जबकि मडलकिया शिविर में 575 प्रतिभागियों में 697 लाभार्थियों को लाभ मिला। दोनों शिविरों में दर्ज शिकायतों का अधिकांश मौके पर निस्तारण किया गया और शेष शिकायतें संबंधित विभागों को प्रेषित की गईं।