बेरीनाग पुलिस की मानवीय पहल: 9 माह से लापता व्यक्ति परिवार से मिलाया

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। बेरीनाग पुलिस ने मानवीय पहल और संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 9 माह से गुमशुदा व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलवा दिया। बेरीनाग कस्बे में संदिग्ध अवस्था में भटकते एक व्यक्ति को पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह सही जानकारी नहीं दे सका। प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीश सिंह द्वारा धैर्यपूर्वक पूछताछ पर पता चला कि उसका नाम पूरन सिंह, निवासी जिला बाराबंकी (उ.प्र.) है, जिसकी 22 मार्च 2025 से गुमशुदगी दर्ज थी। संबंधित थाना कुर्सी से संपर्क कर परिजनों व पुलिस टीम को बुलाया गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे सकुशल सुपुर्द किया गया।