“I’m not a robot” पर क्लिक करतेही कैसे पकड़ लेता है सिस्टम?

खबर शेयर करें 👉

इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान अक्सर दिखने वाला “I’m not a robot” चेकबॉक्स सिर्फ एक क्लिक नहीं, बल्कि एक डिजिटल जांच प्रक्रिया है। यह सिस्टम यूजर के माउस मूवमेंट, स्क्रॉलिंग पैटर्न और क्लिक करने की शैली को रीड करता है। इसके साथ ही ब्राउज़र का डेटा, कुकीज़ और ऑनलाइन बिहेवियर का विश्लेषण कर यह तय किया जाता है कि यूजर इंसान है या बॉट। यह एक तरह की बिहेवियरल एनालिसिस तकनीक है।