चमोली जनपद में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गोपेश्वर–पोखरी मार्ग पर भदूड़ा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद कार में आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया।
मृतकों की पहचान अधिशासी अभियंता अरविंद त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनीता त्रिपाठी और बेटे अनंत त्रिपाठी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
