1645 – मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी एवं प्रभावशाली शासिका नूरजहाँ बेगम का निधन।
1715 – सिखों के प्रमुख बंदा बहादुर बैरागी ने गुरदासपुर में मुगलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
1803 – ईस्ट इंडिया कंपनी ने उड़ीसा को अपने अधीन कर ब्रिटिश साम्राज्य का विस्तार किया।
1807 – फ्रांस के शासक नेपोलियन बोनापार्ट ने ऐतिहासिक मिलान आदेश जारी किया।
1902 – इतालवी वैज्ञानिक गुग्लिएल्मो मार्कोनी ने पहला रेडियो स्टेशन स्थापित किया।
1903 – राइट बंधुओं ने ‘द फ्लायर’ विमान की पहली सफल उड़ान भरकर विमानन युग की शुरुआत की।
