मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखंड सरकार और भारत–तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के बीच ‘स्वस्थ सीमा अभियान’ के तहत महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के 108 सीमावर्ती गांवों में नागरिकों को एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आईटीबीपी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एमआई रूम व टेलीमेडिसिन सुविधा उपलब्ध कराएगी, जबकि राज्य सरकार उपकरण, दवाइयों व आपात सेवाओं की व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री ने इसे सीमांत क्षेत्रों के जीवन स्तर, सुरक्षा और स्थायित्व को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल बताया।
सीमावर्ती गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती, ‘स्वस्थ सीमा अभियान’ के तहत उत्तराखंड सरकार–आईटीबीपी में ऐतिहासिक एमओयू
