नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से आज महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु अपने कार्यक्रमों को सम्पन्न कर रवाना हुईं। राष्ट्रपति का नैनीताल प्रवास बेहद व्यस्त और महत्वपूर्ण रहा, जिसमें उन्होंने कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन, तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग किया।
इस दौरान उन्होंने शिक्षा, नैतिकता और राष्ट्रनिर्माण पर प्रेरक संदेश दिए और विद्यार्थियों को समाज की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया।
हल्द्वानी से उनके रवाना होने के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए थे।
