मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन शुरू करने के निर्देश दिए। यह मैराथन कुमाऊं में गुंजी से आदि कैलाश और गढ़वाल में नीति माणा से मलारी तक आयोजित होगी। उन्होंने अधिकारियों को इसे वार्षिक पर्यटन कैलेंडर में शामिल कर हर वर्ष तय तिथि पर आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड में हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन शुरूहोगी- सीएम। कुमाऊँ में “गुंजी से आदि कैलाश”
