टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग घाट के पास बुधवार सुबह से बंद पड़ा है। पहाड़ी से लगातार बड़े-बड़े बोल्डर गिरने के कारण मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यात्री घंटों से फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं, लेकिन रुक-रुक कर गिर रहे मलबे के चलते कार्य में दिक्कत आ रही है। लोगों को न तो समय पर गंतव्य तक पहुंचने का रास्ता मिल रहा है, न ही भोजन-पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो पा रही है।
टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग घाट के पासबंद, यात्रियों को भारी दिक्कत
