पौड़ी जिले के बाड़ा गांव में गुरुवार सुबह गुलदार के हमले से एक नेपाली मूल के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मण (लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सुबह नहाने के लिए घर से निकले थे, तभी सड़क के पास घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। गुलदार लक्ष्मण को उठाकर जंगल की ओर घसीट ले गया, जहां बाद में शव बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले पास के गजल्ड गांव में भी गुलदार एक व्यक्ति की जान ले चुका है और कई पशुओं पर हमला कर चुका है। उस समय विरोध के बाद गुलदार को शूट किया गया था, लेकिन अब फिर से ऐसी घटना होने से लोगों में दहशत बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर शूटर तैनात करने की मांग की है। डीएफओ पौड़ी महतिम यादव ने बताया कि मामले में उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है और निर्देश मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
