केंद्र सरकार ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत देते हुए 33 जीवन रक्षक दवाओं को GST से पूरी तरह मुक्त कर दिया है। अब इन दवाओं पर शून्य कर लगेगा। सरकार के इस फैसले से कैंसर, ब्लड डिसऑर्डर, दुर्लभ जेनेटिक बीमारियों और अन्य गंभीर रोगों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली महंगी दवाएं सस्ती हो जाएंगी।
शामिल दवाओं में ओनासेमनोजेन अबेपार्वोवेक, एस्किमिनिब, मेपोलिजुमाब, डाराटुमुमाब, टेक्लिस्टामैब, एटेजोलिजुमाब, एवेलुमैब, एमिसिजुमाब, बेलुमोसुडिल, मिग्लस्टैट और वेलमनसे अल्फा जैसी दवाएं प्रमुख हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से गंभीर बीमारियों का उपचार कराने वाले हजारों मरीजों को आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी।