GST काउंसिल की अहम बैठक आज से शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार टैक्स ढांचे को सरल बनाते हुए केवल दो स्लैब—5% और 18%—पर काम कर रही है। प्रस्ताव के तहत 28% वाली वस्तुएं 18% और 12% वाली वस्तुएं 5% स्लैब में लाई जा सकती हैं। इससे डेली ग्रोसरी, जूते-चप्पल, कपड़े, स्टेशनरी व छोटे घरेलू उपकरण सस्ते होंगे, जबकि वाहन व बड़े घरेलू एप्लायंसेज 18% टैक्स स्लैब में आएंगे।
GST काउंसिल बैठक आज से, रोजमर्रा की चीजें हो सकती हैं सस्ती
