उत्तराखंड में अब बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। शुल्क की वसूली दिसंबर माह से शुरू की जाएगी।
अपर परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि राज्य की सीमाओं पर लगाए गए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के नंबरों की स्वतः पहचान कर टैक्स वसूली की प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे।
दिसंबर से उत्तराखंड में बाहरी वाहनों पर लगेगा ग्रीन टैक्स
