उत्तराखंड सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस लागू करने जा रही है। यह एंट्री फीस वाहन की श्रेणी के अनुसार 80 रुपये से 700 रुपये तक होगी, जिसकी वसूली फास्टैग के माध्यम से की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस निर्णय के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है और अधिकारियों को समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, प्रदूषण पर नियंत्रण करना और राज्य के राजस्व में वृद्धि करना है। इस पहल से पर्यटन स्थलों पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने में भी मदद मिलने की उम्मीद है।
उत्तराखंड में 1 जनवरी से बाहरी राज्यों के वाहनों पर ग्रीन सेस लागू, फास्टैग से होगी वसूली
