GST में बड़ी राहत! खत्म हो सकता है12% स्लैब, सस्ती होंगी रोजमर्रा की चीजें

खबर शेयर करें 👉

लोगों को जल्द ही GST में बड़ी राहत मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, GST परिषद की आगामी बैठक में 12% GST स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। इस दिशा में विचार-विमर्श जारी है।

अगर यह प्रस्ताव पारित होता है, तो जूते-चप्पल, मिठाई, डेयरी प्रोडक्ट्स और 1000 रुपए तक के कपड़े जैसी रोजमर्रा की चीजें अब 5% स्लैब में आ सकती हैं, जिससे ये वस्तुएं पहले से सस्ती हो जाएंगी।

यह कदम महंगाई से जूझ रही आम जनता को बड़ी राहत देने वाला साबित हो सकता है। हालांकि, अंतिम निर्णय GST परिषद की बैठक के बाद ही लिया जाएगा।