उत्तराखंड के पवित्र धाम श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ में इस दीपावली भव्य दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि मंदिरों को फूलों और सजावटी लाइट्स से सजा दिया गया है। इस वर्ष पहली बार श्री बदरीनाथ धाम में 12,000 दीप जलाए जाएंगे। इसके साथ ही माता लक्ष्मी को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा।
मंदिरों में आयोजित यह दीपोत्सव न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभव होगा, बल्कि उत्तराखंड के धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सवों को और भी भव्यता प्रदान करेगा।
