भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 23 दिसंबर तय की गई थी, लेकिन अब उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय देते हुए इसे 10 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे SBI करियर की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर बैंकिंग करियर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत और महत्वपूर्ण मौका माना जा रहा है।
खुशखबरी! SBI SCO भर्ती की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 10 जनवरी तक मौका
