सोना बना दोधारी तलवार! RBI गवर्नर ने निवेशकों को दी चेतावनी

खबर शेयर करें 👉

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सोने की तेज़ी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतें अब उसी तरह चढ़ रही हैं, जैसे कभी कच्चे तेल की कीमतें बढ़ा करती थीं। मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोना निवेशकों के लिए एक अहम संकेत बन गया है।

गवर्नर मल्होत्रा ने निवेशकों को सलाह दी कि मौजूदा हालात को देखते हुए निवेश में सतर्कता बरतनी चाहिए। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 5 वर्षों में सोने की कीमतें तीन गुना से भी ज्यादा उछली हैं, जबकि दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों में 45-50% तक की गिरावट देखी गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की यह तेज़ी निवेशकों के लिए अवसर तो है, लेकिन बढ़ते उतार-चढ़ाव इसे दोधारी तलवार भी बना सकते हैं।