नाबालिग को वाहन देना पड़ा महंगा — गंगोलीहाट पुलिस ने अभिभावक पर ₹25,000 का चालान ठोका

खबर शेयर करें 👉

कोतवाली गंगोलीहाट पुलिस ने वाहन नियमों का उल्लंघन करने पर एक नाबालिग के अभिभावक के विरुद्ध ₹25,000 का चालान जारी किया है।

एसपी रेखा यादव ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को नाबालिग चालकों, नशे में वाहन चलाने वालों और यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक नाबालिग को दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में काउंसलिंग की गई, जिसमें उन्हें बताया गया कि नाबालिग से वाहन चलवाने पर ₹25,000 का जुर्माना और तीन वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।

पुलिस ने वाहन को सीज कर चालानी आख्या माननीय न्यायालय को प्रेषित की।
पिथौरागढ़ पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी परिस्थिति में वाहन न चलाने दें — यह कानूनी अपराध होने के साथ-साथ जीवन के लिए गंभीर खतरा भी बन सकता है।